अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : देवघर में कोयला लदा 4 ट्रक जब्त, 2 ट्रक चालक गिरफ्तार, 2 फरार

Edited By:  |
Reported By:
awaidh koyala taskari ke khilaf karrawai

देवघर : झारखंड में कोयले का अवैध तस्करी हर रोज होते रहता है. खासकर धनबाद से कोयला अन्य राज्यों में जाया करता है. इसके लिए कोयला तस्करों द्वारा व्यापक पैमाने पर अपनी रणनीति के तहत संबंधित राज्यों में भेजा जाता है. इससे सरकार को लाखों की राजस्व की हानि होती है. ताजा मामला देवघर की है जहां देवीपुर थाना की पुलिस ने धनबाद से देवघर के रास्ते बिहार भेजा जा रहा 50 लाख रुपये से ऊपर के कोयले को जांच के क्रम में सहरपुरा मोड़ के पास पकड़ा है. पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लदा 4 ट्रक को जब्त कर लिया है. देवीपुर पुलिस ऐसे ट्रक को जब्त किया है जिस पर अवैध रूप से 50 टन से ऊपर प्रत्येक ट्रक में कोयला लोड था.

बताया जा रहा है चारों ट्रक में लगभग 60 लख रुपए की अवैध कोयला धनबाद से बिहार जा रहा था. देवीपुर पुलिस ने चारों ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस द्वारा संबंधित कागजात मांगने पर कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर यह कार्यवाही की गई है. फिलहाल देवीपुर पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है. वहीं देवीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार ट्रक में से दो ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है वहीं दो चालक पीछे से फरार हो गया. फिलहाल सभी की तलाश जारी है.