सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को किया संबोधित : लालू-तेजस्वी पर बोला हमला,भाजपा प्रत्याशी लखेंन्द्र रौशन को वोट देने की अपील की

बिहार:-प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली चुनावी सभा का आयोजन किया जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लोगोंसे भाजपा प्रत्याशी लखेंन्द्र रौशन को जिताने की अपील की। इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के सरकारीनौकरी देने के वादे पर प्रहार करते हुए कहा कि लालू के15 वर्षों के शासन में महज1 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिला जबकि नीतीश कुमार के शासन में अभी तक साढ़े18 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है।
लोग दो करोड़ रोजगार देने की बात तो करते है लेकिन अभी बिहार में सरकारी नौकरी वालो को वेतन देने में85 हजार करोड़ रुपया लगता है और दो करोड़70 लाख लोगों को सैलरी देने में12लाख करोड़ रुपया चाहिए जबकि बिहार का बजट ही साढ़े तीन लाख है। तेजस्वी को नसीहत देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सपना वही देखना चाहिए जो पूरा हो सके। एक समय लालू जी ने भी कहा था कि बिहार का रोड फिल्मी हीरोइन के गाल की तरह बना देंगे लेकिन बिहार की सड़कों को ओमपुरी का गाल बना दिया।