असम चुनाव की सुगबुगाहट तेज : दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने की बैठक, केसी वेणुगोपाल ने दिए कई सुझाव

Edited By:  |
assam chunaw ki sugbughahat tej

रांची: असम चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव को लेकर अन्यों राज्यों में भी तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को संगठन ने असम चुनाव में सीनियर ऑब्जर्बर के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. संगठन की ओर से मिली जिम्मेदारी के एवज में बंधु तिर्की दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बंधु तिर्की की असम चुनाव को लेकर बैठक हुई.

बंधु तिर्की ने बताया है कि असम चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में उतरने की रणनीति बना चुकी है. असम के एक-एक विधानसभा सीट की सामाजिक-राजनीतिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि के मद्देनजर कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए है. उनके सुझाव को अमल करते हुए असम में नई ऊर्जा के साथ कांग्रेस जनता को गोलबंद करने में सफल रहेगी. खासकर असम के टी ट्राइब्स के मुद्दों को कांग्रेस प्रमुखता से उठाने का काम करेगी. चाहे उन्हें एसटी का दर्जा दिलाने की बात हो या उन्हें जमीन का पट्टा देने की बात हो, असम के स्थानीय सवालों और बीजेपी द्वारा समाज को बांटने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास करेगी.

वहीं, दिल्ली में बंधु तिर्की ने पश्चिम बंगाल के सीनियर ऑब्जर्बर प्रकाश जोशी, असम पीसीसी गौरव गोगई, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की. कांग्रेस के तमाम वरीय नेताओं से आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.


रांची से संतोष कुमार की रिपोर्ट