BREAKING NEWS : सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत डीएम आशुतोष द्विवेदी पहुंचे आजमनगर प्रखंड के केलाबाड़ी पंचायत
कटिहार:-सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत कटिहार जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी आजमनगर प्रखंड के केलाबाड़ी पंचायत पहुंचे। इस अवसर पंचायत के मुखिया प्रखंड प्रमुख जिला पार्षद प्रतिनिधि ने बुके तथा सॉल्व देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किए ।

डीएम ने डीएम ने पंचायत में आयोजित विशेष शिविर मैं लगाए गए काउंटर का बारी बारी से निरीक्षण किया और आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने आवास योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, जीविका दीदी,आयुष्मान भारत, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पात्र लाभुकों को बिना किसी देरी के योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम आशुतोष द्विवेदी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने और शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और उत्साह देखने को मिला।