पुलिस के मिली बड़ी सफलता : कटिहार में हथियार तस्कर गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :08 Sep, 2025, 06:03 PM(IST)

कटिहार:-कटिहार के पोठिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरजिला हथियार तस्करी में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए।
थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फलका से कुर्सेला की ओर हथियारों का बड़ा खेप ले जाया जा रहा है। गुदरी स्थान के पास जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर दो अभियुक्त मो0मुन्ना और मो० हुमायूँ को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि अपराधी के पास से अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 30पीस,अर्द्धनिर्मित बैरल–30पीस,मोटरसाइकिल–01,मोबाइल–01बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में सक्रिय थे। पूछताछ के बाद और कई खुलासे होने की उम्मीद है।