Archery World Cup में ग्रैंड सेलिब्रेशन : भारतीय पुरूष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता...
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :21 May, 2022, 03:03 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            पटना। दक्षिण कोरिया के ग्वांग्जू में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय पुरूष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने शनिवार को फाइनल में पिछड़ने के बाद गोल्ड मेडल जीता। जीत के बाद तीनों खिलाडियों ने पुष्पा स्टाइल में अपनी जीत का जश्न मनाया।
भारतीय टीम ने फ्रांस को 2 अंक से पछाड़कर विश्व कप चरण में दूसरा गोल्ड मेडल जीता। अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की तिकड़ी पहले दो दौर में छठी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ रही थी। लेकिन तीसरे दौर में भारतीय तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के एड्रियन गोंटियर, जीन फिलिप बलूच और केंटिन बराएर को 232-230 से शिकस्त देकर विश्व कप के दूसरे चरण में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।
पिछले विश्व कप फाइनल में इसी भारतीय तिकड़ी ने फ्रांस को एक अंक से पराजित कर गोल्ड मेडल जीता था।