अंत्येष्टि के दौरान ये कैसा स्वागत ! : गए थे मातम मनाने, थी स्वागत की पूरी तैयारी, पढ़िए पूरी स्टोरी

सीवान : खबर सीवान से है जहां एक जवान की अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे आलाधिकारियों के आवभगत में इलाके के DSP ने काजू की मिठाई, भुजिया और चाय परोस कर विवादों को जन्म दे दिया। जिस किसी ने भी इस मामले को सुना हैरान रह गया।
सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के जवान इंद्रजीत कुमार यादव के मौत के बाद उसके पार्थिव शव को पुलिस की ओर से गार्ड्स ऑफ ऑनर सलामी दी गई। इस दौरान मौके पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र पांडे होमगार्ड डीएसपी ममता कुमारी सहित तमाम होमगार्ड जवान और बिहार पुलिस के जवान इस सलामी में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि देने के बाद आलाधिकारियों का DSP के द्वारा स्वागत किया गया।
DSP ने अपने चेम्बर में ही मिठाई, भुजिया और चाय का पूरा इंतजाम किया। अब यहां ये बात समझ के बिलकुल ही परे है कि अंत्येष्टि में आये अधिकारी का ऐसा स्वागत आखिर क्यों ? जब इस मामले में DSP से सवाल पूछा गया तो सवाल से वो बचती नजर आयीं।