अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस : चास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मनाया गया नर्स दिवस, नर्सों को दी गई शुभकामनायें

Edited By:  |
Reported By:
antarrashtriya nurse diwas

बोकारो : फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह पर पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 2025 के अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का थीम है .....हमारी नर्स हमारा भविष्य.

नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. इसी सिलसिले में उपनगर चास के मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक सादे समारोह में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर इरफान अंसारी, डॉक्टर शाहनवाज अनवर, डॉक्टर अवनीश श्रीवास्तव एवं डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति में नर्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग इंचार्ज उत्तम खवास, संतोषी, पुष्पा बसंती, रोशनतारा, निमाई इत्यादि ने मिलकर केक काटा और कार्यक्रम की शुरुआत की. बाद में नर्स की महत्ता व उनके कार्यकलापों की सराहना करते हुए अस्पताल के वरीय निदेशक डॉक्टर एस सी मुंशी ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्स के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य और खुशी की बात है. आपकी दयालुता, सहानुभूति और विशेषज्ञता हमारे कार्य स्थल को एक बेहतर स्थान बनाती है. आपको सराहना और खुशी भरे नर्स दिवस 2025 की ढेरों शुभकामनाएं भी दी.