आंदोलन पर उतरा पिछड़ा वर्ग : गुमला में पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने की बैठक, 27 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने पर नाराजगी
गुमला:पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के साथ-साथ लातेहार एवं पश्चिम सिंहभूम जिले को ओबीसी आरक्षण से शून्य किए जाने पर आक्रोश व्यक्त जताया. समिति के सदस्यों ने कहा कि बिहार शासन के समय पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था. लेकिन, वर्तमान में झारखंड में यह आरक्षण पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.
आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर समिति ने आरोप लगाया है कि गुमला नगर परिषद क्षेत्र में पिछड़ों की आबादी 45 से 50 प्रतिशत होने के बावजूद 22 में से मात्र 2 ही वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. जो गुमला शहर में निवास करने वाले पिछड़े वर्ग के साथ घोर अन्याय किया गया है.
इसे लेकर पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है. आंदोलन के तहत कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष से मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जो कचहरी परिसर,पटेल चौक होते हुए टावर चौक पर समाप्त होगा. इसके बाद 21 जनवरी को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना पर बैठने का निर्णय लिया है. समिति राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेगी.