BREAKING NEWS : फलका गोलीबारी कांड का फरार अभियुक्त अरेस्ट, देशी कट्टा बरामद

Edited By:  |
An absconding accused in the Phalka shooting incident has been arrested; a country-made pistol was recovered.

कटिहार:-कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी कांड में शामिल फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ सदर–2 रंजन कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अभियुक्त गौरव कुमार झा को हथियार के साथ पकड़ा गया।


उन्होंने बताया कि 10 नवंबर 2025 को ग्राम फुलडोभी, मुशहरी टोला में विनोद सिंह के घर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में उनकी पुत्री मधु कुमारी गंभीर रूप से घायल हुई थीं।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।


एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।