CRIME NEWS : नवादा में डेकोरेशन सामान की आड़ में शराब की तस्करी, टेम्पो से 252 लीटर बियर बरामद

नवादा: बिहार के नवादा जिला अंतर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने विश्वकर्मा पूजा से पहले शराब मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तीन पहिया मालवाहक टेम्पो से252लीटर बियर बरामद की है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई शैलेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरतकीया - डुमरी रोड पर यह कार्रवाई की है। शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए टेम्पो में ऊपर से डेकोरेशन का सामान जैसे टेबल, कुर्सी और गद्दा लदकर ले जा रहा था। जिसकी भनक लगी तो पुलिस ने इन सामानों को हटाया,तब नीचे से किंगफिशर और हायवर्ड्स5000बियर की21कार्टून (500एमएल की) बरामद हुईं।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा टेम्पो को जब्त कर थाने ले जाया है। जांच में सामने आया कि डेकोरेशन के सामान की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। शराब को लेकर हुई कार्रवाई के बाद नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान हिसुआ थाना पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दशहरा और विश्वकर्मा पूजा को लेकर शराब करोबारी शराब जमा करने में लगे हैं।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट