नशीली दवा का भंडाफोड़ : बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का बढ़ता कारोबार, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
After the liquor ban in Bihar, the business of dry intoxicants is increasing, know what is the whole matter

पटना:- बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का बढ़ता कारोबार पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 7 माफियाओं के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पटना एसएसपी कार्तिकेय के.शर्मा ने बताया कि पब्लिक सूचना पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी से गणेश की गिरफ्तारी और 100 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामदगी से इस बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।


ब्रिजेश नालंदा निवासी इस खेल का मास्टर माइंड है जिसके पूछताछ में 2 गोदामों पीसी कॉलोनी और बजरंगपुर में छापेमारी की गई जहां से 15609 इंजेक्शन और साढ़े 13 हजार नशे की टैबलेट ( ट्रामाडोल)और साढ़े 4 लाख कैश बरामद हुआ है।ये इंजेक्शन दिल्ली से किसी बड़े माफिया द्वारा भेजा गया है,पुलिस सभी बिंदुओं पर कार्य कर रही है।