नेत्रहीन की 7 साल की बेटी से दुष्कर्म का प्रयास : FIR के बाद आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी, पहले पंचायत से दबाया मामला

Edited By:  |
After the FIR was filed, the accused are giving death threats; the matter was initially suppressed by the village council.

डेस्क:- वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में एक नेत्रहीन व्यक्ति की सात वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। यह घटना14दिसंबर2025को दोपहर करीब तीन बजे हुई। बच्ची की मां ने पड़ोसी हरिशंकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़ित बच्ची की मां ने महनार थाना को दिए बयान में बताया कि14दिसंबर को वे दोपहर में घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। इसी दौरान उन्हें अपनी सात वर्षीय बेटी के रोने की आवाज पड़ोसी हरिशंकर सिंह की छत से सुनाई दी। जब वह वहां पहुंचीं, तो उन्होंने हरिशंकर सिंह को अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।


मां ने तुरंत बच्ची को बचाया और थाने जाने की तैयारी की। इसी बीच, हरिशंकर सिंह ने कुछ ग्रामीणों की मदद से पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि इन ग्रामीणों ने उनके नेत्रहीन पति के साथ मारपीट भी की।

पीड़िता के पति ने डायल112पर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, ग्रामीणों पर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप है। अब मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद आरोपी बच्ची समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

बच्ची की मां ने प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उनकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।



आरोपी पांच रुपए दिए और बोले चलो तुम्हे चॉकलेट देता हूं,ले जाकर किया घिनौना काम


बच्ची की मां ने कहा कि मेरी बेटी घर के बाहर रोड़ पर खेल रही थी और हम कपड़ा सुखाने के लिए छत पर चले गए थे। तभी उसकी रोने का आवाज आई तो हम छत से नीचे आए और जिस ओर से आवाज आ रही थी उधर गए तो वो घर मेरे रिश्तेदार फूफा जी का था। जब उनके घर पर गए तो हरिशंकर सिंह मेरी पर से सुन तो फिर लगाते हैं मेरे उनके घर गए तो मेरी बेटी की पेंट खोलकर कुछ गलत कर रहे थे तो हम अपनी बेटी को लिए वहां से चलाएं। उसके बाद फिर यहां अपने घर आए उससे पूछे क्या-क्या किए हैं तो मेरी बेटी बोल रही थी कि हमको ले गए पांच रुपए पैसा देकर और बोले चॉकलेट देंगे। और मेरे लड़की के साथ गलत करने लगें।

घटना के बाद धमकी,तुम लोग घर से बाहर मत निकालो


लड़की के माने बताएं कि जब हम थाने जा रहे थे तभी गांव वालों ने मुझे रोक दिया, और धमकी देने लगे। तुम लोग घर से बाहर मत निकालो थाने नहीं जाने दिए। उसके बाद वे लोग घर पर आकर बोलने लगे कि हम तुमको न्याय दिलवाएंगे केस नहीं करो नहीं तो बच्चे लोग को काटकर नाली में डाल देंगे।



तुम अंधे हो यदि कैसे करते हो तो तुम्हें मार कर फेंक देंगे


लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी सड़क पर खेल रही थी तभी हरिशंकर सिंह उसे उठाकर अपने घर पर ले गए और उसके साथ गलत करने लगे। तभी मेरी बच्ची रोने लगी तो मेरी पत्नी आवाज सुनकर वहां गई और बच्ची को उठाकर घर लाई। मेरी बच्ची वहां अर्धनग्न अवस्था में रो रही थी। उसके बाद हम लोग थाने के लिए निकले थे तो कुछ ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए और बोले कि तुम लोग हल्ला नहीं करो इस पर बैठकर पंचायत किया जाएगा। तुम अंधे हो यदि कैसे करते हो तो तुम्हें मार कर फेंक देंगे। आज वे लोग घर पर आकर धमकी दिए बोले यदि कैसे वापस नहीं लेते हो तो मारकर फेंक देंगे।

इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष वेदानंद ने बताया कि महिला के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाया गया है, प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।