अब 76 BAS अधिकारियों का तबादला : 7 IAS-22 DSP के बाद अब बिहार प्रशासनिक सेवा के 76 अधिकारियों का हो गया तबादला, कई डीडीसी भी शामिल....पूरी लिस्ट

Desk: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई। 22 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के 76 अधिकारी के साथ 7 सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसको लेकर अभी-अभी गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई।
इसके साथ ही जिन 7 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा वर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
तकनीकी विकास,उद्योग विभाग के निदेशक विशाल राज को अगले आदेश तक प्रदेश का परिवहन आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सौरव सुमन यादव को पूर्वी चंपारण के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही प्रीति को खगड़िया का उप विकास आयुक्त तथा नंद किशोर को सहकारिता विभाग के विशेष सचिव के पद से हटाकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सहकारिता विभाग के विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।