अधिवक्ता ने किया ऐलान : बालिका की पेट्रोल छिड़कर मौत मामले के आरोपी शाहरुख और ऩईम का केस नहीं लड़ेंगे दुमका के वकील
Edited By:
|
Updated :02 Sep, 2022, 12:18 PM(IST)
Reported By:
दुमका : व्यवहार न्यायालय दुमका में वकीलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बालिका की पेट्रोल छिड़कर मौत मामले के आरोपी शाहरुख और ऩईम का केस दुमका के वकील नहीं लड़ेंगे.
वहीं दुमका पुलिस शाहरुख और नईम को 72 घंटे के रिमांड पर लिया है. इस 72 घंटे में दोनों आरोपियों से घटना से संबंधित कई सारे राज खुल सकते हैं.
}