पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान : कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Accused arrested with katta

दानापुर:-दानापुर पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में अहम सफलता मिली है। रूपसपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान दीघा नहर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा, 8एमएम का एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी कुमार (उम्र26वर्ष), निवासी दीघा रेलवे कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सन्नी पर पूर्व में हत्या (धारा302) और लूट (धारा392) के गंभीर मामले दर्ज हैं।


वहीं एक और मामले में, पुलिस ने कुसुमपुर नहर रोड पर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में रूखमनी देवी और लोशी देवी को पकड़ा गया, जो लंबे समय से स्मैक की खरीद-बिक्री में संलिप्त थीं। दोनों के पास से कुल8ग्राम स्मैक, 19पुड़िया और45,910रुपये नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये महिलाएं दीघा रोड के आसपास स्मैक का अवैध कारोबार चला रही थीं। दानापुर एएसपी शिवम धाकड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। स्मैक तस्करी के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं ताकि पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके। वहीं, अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार युवक से उसके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। एसपी ने कहा कि अपराध और नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

दानापुर सेअभय राज की रिपोर्ट