ACCIDENT : रामगढ़ में ऑटो पलटने से शख्स की मौत पर लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम

Edited By:  |
accident

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां जिले के छत्तरमाण्डू स्थित कोर्ट के पास एनएच-23 पर अनियंत्रित ऑटो अचानक सड़क पर पलट गया. हादसे में टेंपू सवार युवक की दबकर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद रोड जाम हटा.



बताया जा रहा है कि जिले के छत्तरमाण्डू स्थित कोर्ट के समीप एनएच-23 पर एक अनियंत्रित टेंपू सड़क के बीचोबीच पलट गई. दुर्घटना में टेंपु सवार युवक की दब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय युवक अवधेश कुमार के रूप में हुई है जो सब्जी का कारोबारी था. मृतक अवधेश डेली मार्केट जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटन के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.