ACB ने की बड़ी कार्रवाई : विश्रामपुर MO PDS डीलर से 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
acb ne ki badi kaarrawai

पलामू: बड़ी खबर पलामू से जहां एसीबी की टीम ने विश्रामपुरMOको 3 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.

राशन संबंधी कार्य के लिए PDS डीलर से MO निलेश रंजन तिवारी ने रुपये की मांग की थी. एसीबी की टीम ने तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम अग्रतर कार्रवाई के लिए जांच में जुट चुकी है.