ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : चांडिल अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी को 10000 रुपये घूस लेते दबोचा
सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां एसीबी की टीम ने चांडिल अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. आदिवासी खतियानधारी से ऑनलाइन पंजी2में नाम दर्ज करने के एवज में राजस्व कर्मचारी घूस ले रहा था.
बताया जा रहा है कि राजेश हेम्ब्रम नामक एक आदिवासी खतियानधारी ने एसीबी से शिकायत की थी कि अंचल कार्यालय में उनके जमीन के कागजात में गड़बड़ी की जा रही है. जांच के दौरान पता चला कि राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन ने ऑनलाइन पंजी2में नाम दर्ज करने के एवज में10,000रुपये रिश्वत ले रहे थे.ACBजमशेदपुर की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है. यह मामला सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है.ACBकी कार्रवाई से लोगों में उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में न्याय मिलेगा.
सरायकेला से विजय कुमार की रिपोर्ट--