आस्था के नाम पर अश्लीलता : जागरण कार्यक्रम में जमकर नाची बार-बालाएं, वीडियो वायरल

नालंदा : धर्म के नाम पर अश्लीलता परोसना समाज के लिए कोई नई खबर नहीं है, लेकिन जब समय दुर्गा पूजा का हो तो, ऐसे में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना बेहद गंभीर विषय बनता जा रहा है। ताजा मामला सामने आया है नालंदा से जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर जागरण कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
मामला नालंदा के बेन थाना क्षेत्र का है जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजकों के द्वारा कानून को ताक पर रखकर पूरी रात बार बालाओं से जमकर ठुमके लगवाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन थाने से महज कुछ ही गज की दूरी पर किया गया था। जिसके बाद भी प्रशासन को इसकी भनक अभी तक नहीं लगी। वहीं, वीडियों वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।
ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में कहीं न कहीं इस तरह की फूहड़ता व अश्लीलता देखने के बाद लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। इस तरह की अश्लीलता परोसकर जागरण के आयोजक किस तरह का सामाजिक संदेश देना चाहते हैं, वह तो वही जाने।