आभूषण दुकान में भीषण डकैती : गार्ड को बनाया बंधक और CCTV तार काट वारदात को दिया अंजाम
सीतामढ़ी : खबर है सीतामढ़ी से जहां एक कपड़े और एक आभूषण की दुकान में अपराधियों के द्वारा डकैती की गई है। दर्जन भर हथियारबंद डकैतों ने सीसीटीवी का तार काटकर दुकान की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बना लिया और फिर सारा कीमती सामान लेकर चलते बने।
मामला सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां डकैतों ने दुकान की सुरक्षा में लगे गार्ड बहादुर के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और बंधक बनाकर आभूषण सहित 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई। वहीं एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं। एसडीपीओ ने कहा कि डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाया जा रहा है और मामले की छानबीन कर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
}