Bihar News : कोचिंग जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार ठोकर मारी
लालगंज (वैशाली):-फकुली–मुख्य मार्ग स्थित जारंग रामपुर चौक पर बुधवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना में दोनों छात्राएंआशी कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी साइकिल सहित कई मीटर तक घसीटती चली गई।

घटना के समय पूर्व प्रमुख शशि भूषण प्रसाद सिंह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक तेज रफ्तार से बालू लदा डंपर आया और साइकिल से जा रही छात्राओं को टक्कर मारते हुए दूर तक घसीटता ले गया। उन्होंने भी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। पूर्व प्रमुख एवं ग्रामीणों ने चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। हादसे के बाद बालू लदा डंपर सड़क पर ही छोड़ चालक और खलासी फरार हो गए।

सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है तथा फरार चालक की खोज जारी है।

घायल छात्राओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आशी कुमारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर तथा लक्ष्मी कुमारी को पटना रेफर किया गया है।ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार डंपरों पर रोक लगाने और इस मार्ग पर नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की है।