Jharkhand News : नए साल पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भारी भीड़
Edited By:
|
Updated :01 Jan, 2026, 12:02 PM(IST)
दुमका:-दुमका में नए वर्ष2026के आगाज पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।

नववर्ष का शुभारंभ भगवान की पूजा अर्चना से करने वाले श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े जो अब तक अनवरत जारी है।

विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही श्रद्धालुओं को पंक्ति बद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराकर सुगमतापूर्वक पूजा अर्चना कराया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत बाबा बासुकीनाथ के दर्शन से की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भोलेनाथ से मंगल कामना की।
