Jharkhand News : गुमला के लाल परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की जीवनी पर बनेगी फिल्म, जारी में शूटिंग आज से

Edited By:  |
A film will be made on the biography of Gumla's Lal Paramveer Chakra winner Albert Ekka, shooting in progress from today.

गुमला:-परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण होगा। जिसकी शूटिंग27 दिसंबर से शहीद के पैतृक गांव गुमला के जारी में शुरू होगी। फिल्म के लेखक निर्देशक सुमंत रतुरी और निर्माता सागर गौड़ा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जारी में सेट लग गया है गुरुवार को शहीद के पुत्र भीमसेंट एक्का से फिल्म का मुहूर्त कराया जाएगा।


उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म की शूटिंग उनके गांव और घर से शुरू होगी। निर्देशक ने बताया कि उनके पिता लेखक हैं और उन्होंने1971के युद्ध की किताब लिखी है उस किताब को पढ़ने के बाद मुझे लगा कि एक जनजातीय क्षेत्र की युवक की वीरता की कहानी एक साहित्य में ना सिमट कर रह जाए देश के युवाओं में ऊर्जा का संचार और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म का संभावित नाम गंगासागर का युद्ध होगा हालांकि यह फाइनल नहीं है वही अल्बर्ट एक्का का रोल के लिए बॉलीवुड के एक्टर अमरीश पुरी के पोता वरदान पूरी और शहीद की पत्नी बलमदिना एक्का की भूमिका बॉलीवुड की साक्षी मोकदन कर रही है।