Bihar News : अररिया निबंधन कार्यालय में फर्जी कागजात का मामला, 10 आरोपियों पर हुआ केस दर्ज

Edited By:  |
A case has been registered against 10 accused in connection with a fake documents case at the Araria registration office.

अररिया:-अररिया निबंधन कार्यालय में मूल अभिलेख गायब कर फर्जी कागजात तैयार करने का बड़ा मामला सामने आया है। यह खेल कई वर्षों से चल रहा था जिसमें भूमि माफिया की संलिप्तता भी बताई जा रही है। इसका खुलासा खुद अररिया के जिला अवर निबंधक पदाधिकारी कौशल कुमार झा ने कैमरे पर किया है। जिला अवर निबंधक पदाधिकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद जब कार्यालय के अभिलेखों की जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।


विभाग ने इस खेल के मुख्य किरदार आउट सोर्सिंग एजेंसी से बहाल एम.टी.एस रोहित रंजन और मो.शहनवाज समेत बाहर के अन्य8लोगों यानि कुल10लोगो पर नगर थाना में नामजद केस दर्ज किया है। दरअसल अभिलेख संख्यां10272के जिल्द65में पेज344से346को फाड़ कर कूटकृत अभिलेख तैयार कर चिपका दिया है। यह बड़ा खेल अगस्त से अक्टूबर महीने के बिच की घटना है। जाँच में पाया गया कि बीते4महीने में3दफा इसकी नकल निकाली गई है।


बताया जा रहा है कि इसी तरह का एक मामला मार्च महीने में भी सामने आया था,जिसमें विभागीय कर्मियों की मिलीभगत की बात कही गई थी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।वहीं इस मामले में अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। जो भी आरोपी पाए जाएंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।