BREAKING NEWS : अति नक्सल प्रभावित इलाके में चलाया कैंपेन, 6 डेटोनेटर, कोडेक्स वायर बरामद

Edited By:  |
A campaign was conducted in a highly Naxal-affected area, and 6 detonators and Codex wire were recovered.

डेस्क:-औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आई है।अति नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों ने समय रहते बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। झरना गांव के पास जंगल में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।


जानिए क्या मामला

औरंगाबाद जिले में एसएसबी29वीं बटालियन वलवाही कैंप और ढिबरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है।


पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित झरना गांव के समीप जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।


दरअसल, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,गयाजी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली झरना गांव के पास जंगल में एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।इसी सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।


अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस,छह डेटोनेटर और लगभग10मीटर कोडेक्स वायर बरामद हुआ। विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद तत्काल सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय के बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।बम स्क्वॉड ने जिला पुलिस के सहयोग से सभी छह डेटोनेटर और तार को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया।


वहीं,बरामद देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस को ढिबरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हथियार और विस्फोटक किसके हैं और इन्हें किस मकसद से छिपाया गया था।


सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में संभावित बड़ी नक्सली घटना को टाल दिया गया है।एसएसबी और जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे,ताकि शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।