मोतिहारी में यातायात व्यवस्था होगी हाईटेक : ट्रैफिक पुलिस को मिला 'बॉडी वॉर्न कैमरा
Edited By:
|
Updated :18 Dec, 2025, 02:11 PM(IST)
मोतिहारी:-मोतिहारी के ट्रैफिक पुलिस अब पूरी तरह से हाईटेक हो गई है। अब पुलिस कैमरे के नजर से ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले पर निगाह रखेगी और नियम तोड़ने के बाद पुलिस वालों से अगर बकझक किया तो आपकी खैर नहीं, क्योंकि पुलिस के कंधे पर अब बॉडी वार्न कैमरा लगा रहेगा ।

आज मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी पुलिसकर्मियोंको ट्रैफिक यंत्र से लैस किया जिसमें पुलिस के कंधेपर बॉडी वार्न कैमरा भी लगा रहेगा और जो लोग ट्रैफिक नियम को तोड़ने के साथ साथ पुलिस से बकझक करेंगे उनका सारा गतिविधि उस कैमरे में कैद हो जायेगा और उन पर पुलिस की कार्रवाई भी होगी ।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस अब पूरी तरह से हाईटेक हो गई है और जिले के सभी अनुमंडलीय शहरो में भी अब ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ किया जायेगा ।


मोतिहारीसेअमित कुमार