नशे ने ले ली जान.. : ओवरटेक के चक्कर में भीषण हादसा..5 बारातियों की मौत..12 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती..
Edited By:
|
Updated :16 Feb, 2023, 02:49 PM(IST)

Banda(up)-बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बांदा से है..जहां शादी समारोह से लौट रही दो गाड़ियों के एक दूसरे से ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण टक्कर हो गई जिसमें 5 बार्ती की मौत हो गई,जबकि 12 से ज्यादा घायल हो गए हैं..जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के ड्राइवर नशे मे था और एक दूसरे से बार-बार ओवरटेक कर रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी..चार बाराती की मौत तो मौके पर हो गई,जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान एक ने दम तोड़ दिया जबकि अभी भी कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है.