5 मिनट में उतरा तेजप्रताप के प्यार का बुखार : फिर दिखा प्यार किया तो डरना क्या वाला रूप ! जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

Edited By:  |
5 minut mai utra tejpratap ke pyar ka bukhar

पटना:तेजप्रताप यादव नाम तो सुना होगा. वहीं लालू के बड़े बेटे,जो बिहार के पर्यावरण मंत्री थे,जिनके मन का मयूर मौसम बदलने के साथ साथ झूम उठता है,और सियासी गलियारे के लोग भले लिहाज कर लें,पर सोशल मीडिया पर तो तेजू भइया हिट है,वायरल हैं,ट्रेंडिंग कंटेट हैं. कभी राधा कृष्ण तो कभी शिव शंकर लेकिन प्यार मोहब्बत के मोर्चे पर इन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. शादीशुदा जिन्दगी का जो खुशनुमा आगाज हुआ था,अंजाम उतना ही दर्दनाक,दुनिया वालों को लगा कि तेजप्रताप यादव के साथ ऐसा क्या हुआ,क्यों हुआ,अब उनका क्या होगा,इतना ही नहीं,जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिलने लगी थी. इसी बीच तेजप्रताप यादव के वेरिफाइड प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट होता है,जो बिहार में सनसनी मचा देता है. प्यार के परवाने तेज प्रताप के पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ ला देते हैं. वो पोस्ट यही है जिसे आप देख रहे हैं.

इस पोस्ट में लिखा है मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले12साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं. हमलोग पिछले12सालों से एकrelationshipमें रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं....इसलिए आज एक पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बात समझेंगे.

अब इससे क्या पता चल रहा है ये बताने की जरूरत नहीं. परिवार की कराई शादी से तेजप्रताप को जो जख्म मिले उस पर मरहम लगाने का काम अनुष्का यादव ने किया होगा. इतना तो तय माना जा सकता है. लेकिन जिस तरह से तेज प्रताप पेज पर इस पोस्ट में12साल से रिलेशन में होने का जिक्र किया है,उससे ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या के साथ उनकी शादी ही उनके लिए दर्द का सबब रहा होगा. दिल में जो था उसे दरकिनार कर दिल का दर्द छिपा कर दूसरे से परिवार के दबाव में शादी करना कितना मुश्किल रहा होगा,मंच पर उस महिला के किनारे खडे हो कर गले में उसके हाथों वरमाला पहन कर मेहमानों की बधाई मुस्कान के साथ स्वीकार करना हर पल घुट घुट कर मरने जैसा होगा. शायद शादी के टूटने की भी यही वजह रही होगी,अब बेमन की शादी तो बेमेल ही होगी न.

चलिए घरेलु दुख दर्द की बात फिर कभी फिलहाल तो आपकी दिलचस्पी इस बात में होगी की ये लड़की है कौन,कहां कि,तेजप्रताप से कब कहां कैसे मुलाकात हुई,और कैसे तेजप्रताप अनुष्का को दिल दे बैठे. तो ऐसा है कि तेजप्रताप के प्रताप का पता भले पत्ते पत्ते बुटे-बुटे को हो ऐसा लगता होगा,लेकिन उनके दिल के हाल की लोगों को हवा तक नहीं लगी. इस मामले में कह सकते हैं कि तेजप्रताप का प्रताप दिखा और दुनिया वालों को नहीं दिखा उनकी आंखो में अनुष्का के लिए12साल पुराना प्यार. अब आप क्या कहेंगे कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपती,लेकिन यहां तो तेजप्रताप बाजी मार गए, 12साल तक छिपाए रखा अनुष्का को दुनिया की नजरों से लेकिन अब सवाल ये खड़ा होता है कि अचानक ऐसा क्या हुआ,जो तेजप्रताप ने12साल से छिपा कर रखे राज से पर्दा उठा दिया?दुनिया के सामने शादी को लेकर कानूनी दांव पेंच में उलझे होने के बाद भी अपने प्यार को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट कर डाला? हमें तो तेजप्रताप के बोलने या कुछ और बताते हुए पोस्ट करने का इंतजार है,लेकिन आपको क्या लगता है,कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

दीपक कुमार शर्मा, सीनियरएंकर/प्रोड्यूसर की रिपोर्ट---