3 जवानो की मौत पर एसएसबी DIG का बड़ा बयान : बिजली विभाग पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
3 jawanon ki maut par SSB DIG ka bda bayan

सुपौल : बड़ी खबर आ रही है सुपौल से जहां SSB के 45 वीं बटालियन में 3 जवानो की मौत मामले पर SSB के DIG ने बड़ा बयान दिया है। बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि SSB जवानों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही हुई है। SSB के DIG आज ही वीरपुर स्थित 45वीं बटालियन मुख्यालय पहुंचे ।

इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित बीरपुर एसएसबी 45 बटालियन मुख्यालय में SSB के DIG ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि टेंट सिफ्ट करने के दौरान हाई टेंशन 11 हजार के वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने के कारण 3 SSB जवानों की मौत और इस हादसे में 9 जवान गंभीर रूप घायल हुए हैं।

DIG ने बताया कि बीरपुर 45 वी बटालियन कैंप के ऊपर से 3 हाई टेंशन तार गुजरता है जिसको लेकर 2017 से दर्जनो बार बिजली विभाग को पत्र लिखा गया , उन्होंने कहा की SSB जवानों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के SDO को अप्रैल 2017 से लेकर 17 दिसम्बर 2021 तक दर्जनों आवेदन देकर निवेदन कर कहा गया कि SSB मुख्यालय परिसर से तीन फीडर लाइन ग्रामीण आपूर्ति के लिए भेजी जाती है। SSB मुख्यालय के लाइन को अंडरग्राउंड करने और ग्रामीण बिजली आपूर्ति को इस मुख्यालय से हटाने की मांग कई बार की गई । लेकिन विभाग के उदासीन रवैये के कारण इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई।