चोरी का आरोप लगाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

Edited By:  |
23124

अररिया में भीड़ ने फिर से एक बार फिर से कानून को अपने हाथ मे लिया है और मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिसौना में मोबाइल चोरी कर रहे एक युबक को लोगों ने पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी।उग्र भीड़ ने इस पूरे घटना को को अंजाम दिया है।

घटना के बाद अररिया जिले के SP हृदयकान्त ने खुद घटना स्थल का जायजा लिया है।मीडिया से बात करते हुए SP ने बताया कि इस मामले के जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और अभी तक स मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया और जमकर मारपीट की गयी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी ही देर बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अररिया से राकेश की रिपोर्ट