बरौनी रिफाइनरी में फर्निश बलास्ट... 5 कर्मी समेत 17 घायल
 
                                                    
                                                BEGUSARAI:-बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में शर्ट डाउन के बाद प्लांट को चालू करने के दौरान फर्निश में ब्लास्ट हो गया । इस ब्लास्ट में 5 रिफाइनरी कर्मी और करीब 12 ठेका मजदूर घायल हो गए हैं।सभी घायलों को बरौनी रिफाइनरी अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 2 माह से बरौनी रिफाइनरी में शटडाउन के बाद प्लांट को चालू 2 दिनों से किया जा रहा था। आज अचानक काम के दौरान फर्निस फट गया जिसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं । इसमें रिफाइनरी के तीन अधिकारी, दो कर्मचारी और दर्जन भर ठेका मजदूर हैं।
घटना के बाद बरौनी रिफाइनरी में हड़कंप मच गया आनन-फानन में रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक समेत सभी बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे घायलों की को देखा है। घटना के बाद बरौनी रिफायनरी यूनियन और कई संवेदक अस्पताल पहुंचे हैं । बरौनी रिफाइनरी तेल मजदूर यूनियन के महासचिव ने रिफाइनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है महासचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि शट-डाउन के बाद काम शुरू करने के दौरान यह घटना घटी है इसमें रिफाइनरी प्रबंधन की लापरवाही है फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि काम शुरू करने के दौरान घटना घटी है कुछ लोग घायल हुए हैं इनका इलाज कराया जा रहा है।
बेगूसराय से सौरभ की रिपोर्ट
