शहीद पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने पीट-पीटकर की थी हत्या

किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष शहीद अश्विनी कुमार को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ,उन्हें अंतिम विदाई दी गयी, पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र के आज़ाद चौक स्थित पैतृक गांव में थाना अध्यक्ष का अंतिम संस्कार किया जाएगा।गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ही परिजन एवं जनप्रतिनिधि मौजद रहे।इससे पहले बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल से शाहिद थाना अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को किशनगंज के पुलिस लाइन लाया गया जहां शव के पहुचते ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया।
इस घटना से शहीद अश्वनी के परिजन काफी दुखी और आक्रोशित हैं।उऩ्हौने आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव के अंतिम संस्कार करने की बात रह रहे थे पर मौके पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश कुमार चौधरी के आश्वाशन के बाद परिजन शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर रवाना घर के लिए रवाना हुए।परिजनों ने पूरे मामले पर सवालिया निशान खड़े कर उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है।
वही एनडीए के उपमुख्य सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि उन्होंने मामले को सीएम नीतीश कुमार से अवगत कराया है ,सीएम ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि परिजनों को मिलने वाली मुआबजा का जल्द घोषणा का आश्वासन दिया है।इसके साथ ही शहीद इंस्पेक्टर के हत्यारों को किसी भी परिस्थिति में बचने नहीं दिया जायेगा।वही पूर्णिया रेंज के आई जी सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के परिजनों के मांगों को पूरा किया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा हत्या के मुख्य अभियुक्त सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है,और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस की मदद से छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि किशनगंज नगर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल गये हुए थे जहां भीड़ ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी।