अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ लीज डेट संपन्न : फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट तथा अजीम प्रेमजी एजुकेशनल ट्रस्ट को 150 एकड़ भूमि कराई गई है उपलब्ध

Edited By:  |
150 acres of land has been made available to Foundation for Development and Azim Premji Educational Trust

रांची:- राज्य सरकार द्वारा अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट तथा अजीम प्रेमजी एजुकेशनल ट्रस्ट को उपलब्ध कराए गए जमीन का सोमवार को लीज डेट संपन्न कराया गया. रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट के प्रतिनिधि राकेश तिवारी के साथ संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए लीज डेट संपन्न कराया।




कुल150एकड़ भूमि कराई गई है उपलब्ध

राज्य सरकार द्वारा अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट को146एकड़ तथा अजीम प्रेमजी एजुकेशनल ट्रस्ट को04एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध कराई गई है। रांची जिले के इटकी अंचल के ठाकुर गांव मौजा स्थित टीबी सैनिटोरियम परिसर में यह भूमि उपलब्ध कराई गई है।


अजीम प्रेमजी फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट के प्रतिनिधि श्री राकेश तिवारी ने बताया कि 146 एकड़ भूमि पर यूनिवर्सिटी तथा 04 एकड़ भूमि पर स्कूल निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में किए गए सहयोग की सराहना की तथा भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई। उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने भी उम्मीद जताई कि यहां बच्चों को पठन-पाठन की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।