पटना में नाबालिग से रेप : 15 साल के नाबालिग ने किया रेप, आरोपी पकड़ाया

पटना:- पटना पुलिस ने5 सितंबर को पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र में9 वर्षीय मासूम के साथ एक15 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल नाबालिग आरोपी को पुलिस ने दबोचकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पीड़िता ने घटनास्थल के बारे में पुलिस की पूछताछ में जो जानकारी दी थी, उसके आधार पर उस मकान से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं।
फिलहाल पीड़िता की स्थिति सामान्य है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी चॉकलेट देने के बहाने साथ ले गया। आरोपी नाबालिग का ननिहाल पीड़िता के घर के पास ही है, और उसकी पहले से ही मासूम पर नजर थी। मौके की तलाश में था। घटना शिक्षक दिवस5 सितंबर के दिन मासूम को अकेला पाया और उसे चॉकलेट देने की लालच देकर मोहल्ले के ही एक सुनसान मकान में ले गया। फिर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी रोती बिलखती मासूम को छोड़कर फरार हो गया। जिसे एफ.एस.एल ने कई घटना स्थल से आपत्तिजनक समान को भी बरामद किया है। पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को बाल गृह भेजा गया है।