Jharkhand News : रांची रेलवे स्टेशन पर 14 किलो गांजा हुआ बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
14 kg of cannabis seized at Ranchi railway station, three accused arrested.

रांची:-कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची अवैध नशे की तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान ट्रेन संख्या15027के रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01पर पहुंचने पर कोच संख्याS-3की तलाशी ली गई। इस दौरान तीन बैग संदिग्ध हालत में मिले। बैग के पास दो पुरुष और एक महिला बैठे हुए थे।


पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने बैग अपने होने की बात स्वीकार की परंतु बैग में रखे सामान के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। आगे पूछताछ पर एक व्यक्ति ने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की। तत्काल इसकी सूचना पोस्ट कमांडर रांची को दी गई। उनके निर्देशानुसार तीनों संदिग्धों को उनके बैग सहित प्लेटफॉर्म संख्या–01पर उतार लिया गया जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।


आगे पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि उनके बैग में गांजा है। इसके पश्चात मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह को दी गई, जो मौके पर उपस्थित हुए। बरामद पदार्थ की डीडी टेस्ट किट से जांच की गई जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई। कुल14 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग7,00,000 है बरामद किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु बरामद गांजा एवं आरोपियों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशनNARCOSके तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।