धनबाद पीएमसीएच का बदला नाम, अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

Edited By:  |
13683

DHANBAD: राज्य सरकार ने पॉटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) धनबाद का नाम बदल दिया है। अब पीएमसीएच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की।पीएमसीएच के साथ-साथ दुमका, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के नामों को भी बदल दिया गया है।

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों का नाम बदला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों का नाम बदलने की घोषणा स्वतंत्रता दिवस समारोह में की। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों की भावनाओं के अनुरूप पलामू मेडिकल कॉलेज का नाम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका मेडिकल कॉलेज का नाम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नाम परिवर्तित करते हुए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया गया है।