JHARKHAND NEWS : सेक्स रैकेट मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए 11 अभियुक्त

Edited By:  |
11 accused sent to judicial custody in sex racket case

रांची: रांची पुलिस ने रॉयल रेसीडेंसी में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में मैनेजर समेत 11 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस नेचुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल रॉयल रेसिडेंसी में रविवार को छापेमारी की थी.छापेमारी के दौरान देह व्यापार में संलिप्त नौ महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ हीहोटल के मालिक प्रिंस खुराना और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया था.