WORLD VETERINARY DAY : पटना में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी हुए शामिल

Edited By:  |
world veterinary day

पटना:वर्ल्ड वेटरिनरी डे का पटना में शनिवार को आयोजन किया गया. वेटरनरी डे का थीम एनिमल हेल्थ टेक्स ए टीम रखा गया है. इस मौके पर वेटरनरी डॉक्टर मौजूद रहे.

कार्यक्रम में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने शिरकत किए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पशु के प्रति संवेदनशील रहेगा उनके दुखों को आप समझ सकते हैं. वैसे पशु के इलाज में आप अपना योगदान देते हैं. अप्रैल के अंतिम शनिवार को वेटरनरी डे मनाने का उद्देश्य वेटरिनरी के क्षेत्र में ग्रामीण विकास में व्यवस्था कर सके. कैसे बेहतर कर सके इस पर चर्चा होनी चाहिए जिससे कि एनिमल हेल्थ टेक्स ए टीम जो थीम रखा गया है वो साकार हो सके.

पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट--