विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आगाज : डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन, मेला App का किया लोकार्पण
HAJIPUR : खबर सोनपुर से है जहां विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का शानदार आगाज हुआ है।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया है।मेले के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ-साथ सारण सांसद सांसद राजीव प्रताप रुड़ी, मंत्री आलोक मेहता के अलावा कई विधायक और गणमान्य भी मौजूद रहें।
उदघाटन के साथ 32 दिवसीय विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले का शुभारंभ हो गया।हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य विशिष्ट अतिथियों को मंच पर पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने सारण द्वारा निर्मित मेला एप का लोकार्पण किया।
बता दें कि उदघाटन कार्यक्रम के बाद रात दस बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।कार्यक्रम में बिहार गौरव गान, प्राची पल्लवी साहू के द्वारा नृत्य और ऋचा शर्मा के द्वारा पार्श्व गायन पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि सोनपुर मेला में कुल 2136 स्टाल लगाए गए हैं। मेले में हर विभागों के अलावा दैनिक उपयोग के सामान भी मिलेंगे। यह मेला 7 सितंबर तक चलेगा।
वैशाली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट ...
}