मान गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : कल से निकलेंगे चुनाव प्रचार के लिए
Edited By:
|
Updated :15 Oct, 2025, 12:13 PM(IST)
पटना:-बिहार विधानसभा चुनाव कोलेकर सभी पार्टियों ने पूरी तरह कमर कस ली है।शीट शेयरिंग के एलान के बादहीबीजेपी और हम नेअपने-अपनेप्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं आज दोपहर तक जदयू भी अपनी सीटों का एलान कर देगी।JDUसांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू करने जा रहे हैं।
वहीं यह भी उम्मीद जताया जा रहा है किमुख्यमंत्री नीतीश कुमारसमस्तीपुर और दरभंगा में चुनावी सभा को भी कर सकते हैं संबोधित। बता दे किCMनीतीश कुमार ने स्थिति की ठीक से समीक्षा करने के बाद पहली सूची जारी करने का फैसला लिया है।ऐसे मेंउम्मीद जताया जा रहा है किदूसरी सूची भी एक-दो दिन में जारी हो जाएगी।