Bihar News : तेजस्वी ने संजय राय को पार्टी से निकाला तो निर्दलीय प्रत्याशी बनकर लड़ रहे है चुनाव, फूल गोभी लेकर मांग रहे हैं वोट

Edited By:  |
When Tejashwi expelled Sanjay Rai from the party, he is contesting the elections as an independent candidate, asking for votes with cauliflower.

पटना:- बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार का समय एक हफ्ता में समाप्त होने वाला है लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बड़ी कार्रवाई किया गया है और अपने पार्टी से27नेताओं को6वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है और पद से सदस्यता रद्द कर दिया गया है।


इसी में से एक है संजय राय जो वैशाली जिले के जिला महासचिव के रूप में पार्टी का कमान संभाले हुए थे और महनार विधानसभा क्षेत्र से2025के विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने धोखा दिया और चिराग पासवान के पार्टी से निकले हुए नेता रविंद्र सिंह को मेहनत को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया और टिकट देकर मैदान में भेज दिया।


इधर टिकट न मिलने से नाराज संजय राय ने पार्टी से बगावत कर ली और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया और नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है और अपने जनता के बीच लगातार पकड़ बनाए रखा और मेहनत जारी रखा है। बता दे कि निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला बिहार के कई हिस्सों में देखा गया है जो अपने पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं और पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे थे, जिस पर पार्टी ने करवाई किया है और यह कार्रवाई संजय राय पर भी हुआ है।


संजय राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कराया और उन्हें चुनाव चिन्ह फूलगोभी छाप मिला है, उम्मीदवार संजय राय हाथों में फूलगोभी लेकर घूम रहे हैं और लोगों को फूलगोभी दे भी रहे हैं, निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भी क्षेत्र में संजय राय का अच्छा खासा प्रभाव है। आज जंदाहा इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार संजय राय को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी से तौला गया जिसमें91 किलो जलेबी से संजय राय की तराजू पर बराबर किया गया, यहक्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। निर्दलीय उम्मीदवार मेहनत विधानसभा क्षेत्र की लड़ाई त्रिकोणीय करते हुए दिख रहे हैं।