IPL 2023 : : नवीन-उल-हक ने विराट कोहली का क्यों झटका था हाथ, हो गया बड़ा खुलासा

Edited By:  |
VIRAT KOHLI SE LADAI KO LEKAR NAVEEN UL HAQ KA BADA KHULASA

Sports Desk :आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाएंट्स और आरसीबी के बीच खेले गये मैच में मैदान पर खूब हंगामा हुआ था। माहौल ऐसा बना कि LSG टीम के नवीन-उल-हक और आरसीबी के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि गौतम गंभीर को भी बीच में कूदना पड़ा, जिसके बाद एकबार फिर विराट कोहली का गौतम गंभीर से एकबार फिर झगड़ा हो गया।


नवीन-उल-हक़ ने किया खुलासा

हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर अब नवीन-उल-हक़ ने खुलासा किया है और बताया है कि मैच समाप्ति के बाद हैंडशेक करते हुए क्यों उन्होंने विराट कोहली का हाथ झटक दिया था। इस मामले पर नवीन-उल-हक़ ने कहा है कि मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान विराट कोहली ने जो बातें कहीं, उसके वीडियो हैं। मैं दूसरे खिलाड़ी की तरफ जा रहा था, उसी वक्त कोहली ने मेरा हाथ पकड़ लिया। चूंकि मैं भी इंसान हूं, ऐसे में मैंने भी प्रतिक्रिया दी।

"न करते हैं और ना ही गलत सुनना पसंद"

इसके साथ ही लखनऊ सुपरजाएंट्स की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के प्लेयर नवीन-उल-हक ने कहा कि अगर भविष्य में फिर इस तरह के हालात पैदा हुए तो उनका रिएक्शन पहले जैसा ही होगा। नवीन-उल-हक़ ने ये भी कहा कि वह ना किसी को ग़लत कहते हैं और ना ही ग़लत सुनना पसंद करते हैं। अगर कोई ग़लत कहता है तो फिर एक गेंदबाज होने के नाते उनका प्रतिक्रिया देना लाजिमी है।

लगा था भारी जुर्माना

गौरतलब है कि इस झगड़े के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर और आरसीबी प्लेयर विराट कोहली पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा था। वहीं, नवीन-उल-हक की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई थी।