बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान

Edited By:  |
vihar vidhansabha chunav 2025

पटना: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार बिहार मेंसुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने गुरुवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया.

चुनावा आयोग के अनुसार राज्य के18जिलों में अब तक मतदान प्रतिशत---

सहरसा में सबसे अधिक 15.27% मतदान दर्ज हुआ है.

जबकि पटना जिले में अब तक सबसे कम 11.22% मतदान दर्ज किया गया है.

जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है—

मधेपुरा– 13.74%

सहरसा– 15.27%

दरभंगा– 12.48%

मुजफ्फरपुर– 14.38%

गोपालगंज– 13.97%

सिवान– 13.35%

सारण– 13.30%

वैशाली– 14.30%

समस्तीपुर– 12.86%

बेगूसराय– 14.60%

खगड़िया– 14.15%

मुंगेर– 13.37%

लखीसराय– 13.39%

शेखपुरा– 12.97%

नालंदा– 12.45%

पटना– 11.22%

भोजपुर– 13.11%

बक्सर– 13.28%

चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट----