Bihar Crime : महिला के सहयोग से वैशाली में चल रहा था वाहन लूट गिरोह, लूट की गाड़ी से होती थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया खुलासा

Edited By:  |
Vehicle robbery gang was running in Vaishali with the help of a woman, liquor was smuggled in the stolen vehicle, police revealed

वैशाली:-वैशाली में अगर आप नीजि या यात्री वाहन से रात में सफर कर रहे है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो महिला को आगे कर आपकी गाड़ी लूट सकता है।जी हाँ पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है जो रात के अंधेरे में ऑटो या अन्य वाहनों को अपना निशाना बनाता है।

पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस को बताया कि गिरोह में शामिल एक महिला पहले वाहन को रोकती है और फिर गिरोह के अन्य सदस्य मिलकर वाहन को लूट लेते है जिसका इस्तेमाल यह गिरोह शराब की तस्करी के लिए करता है।

पुलिस ने ऐसे ही एक मामले की जांच के दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया जिसने इस गिरोह के बारे में बताया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह की एक घटना घटी थी जिसमे इस गिरोह ने एक सीएनजी ऑटो लूट लिया था।

जिसके अनुसंधान के लिए गठित टीम ने विशाल को गिरफ्तार किया जिसके पास से ऑटो चालक से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया साथ ही यह भी पता चला कि जिस ऑटो की लूट इस गिरोह ने की थी उस ऑटो को महुआ थाना ने शराब के साथ पकड़ा था।उन्होंने बताया कि इसके अलावे एक अन्य ऑटो को भी बरामद किया गया है जबकि गिरोह में शामिल महिला समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।