वट सावित्री : बोकारो में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर की वट वृक्ष की पूजा

Edited By:  |
Reported By:
vat savitri

बोकारो : वट सावित्री पूजा आज है. झारखंड समेत देश के कई स्थानों पर आज यह पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. बोकारो में भी बड़ी संख्या में महिलायें वट वृक्ष के पास पहुंची. महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और अपने वैवाहिक सुख की रक्षा के लिए विभिन्न जगहों पर वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की. महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर अपने वैवाहिक सुख की रक्षा और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.

पति की लंबी आयु की कामना को लेकर आज सुहागिन महिलाएं बट सावित्री व्रत की पूजा कर रही हैं. सुहागिन महिलाएं आज उपवास रखकर अपने पति के लंबी आयु की कामना कर रही हैं. आज सुबह महिलाएं सज धज कर बट वृक्ष के पास पहुंची और पूजा की. इस दौरान महिलाओं ने बट सावित्री व्रत की कथा भी सुनी. बट सावित्री व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं ने कहा कि हम अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए यह व्रत रखने का काम किया है. हम चाहते हैं कि जिस प्रकार से भगवान शंकर और मां पार्वती का रिश्ता अटूट है. इसी तरह हमारा भी यह रिश्ता अटूट रहे और पूरा घर परिवार सुखी संपन्न रहे.