जांच की मांग : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग,स्थानीय लोगों का विरोध

Edited By:  |
Use of substandard material in road construction, protest by local people

सीवान- मैरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9, मिसकरही मोहल्ला में जाने वाली मुख्य सड़क और नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग होने का मामला गरमा गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में घटिया, गिट्टी और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बढ़िया क्वालिटी के बजायदो नंबरमटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे नाला कभी भी टूट सकता है और बरसात के समय जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घटिया निर्माण का विरोध किया। उनका कहना है कि सरकारी पैसों की बर्बादी रोकने के लिए तुरंत जांच करवाई जानी चाहिए।


लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नगर अध्यक्ष किस्मती देवी ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। अध्यक्ष ने कहा कि घटिया निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मानक सामग्री का उपयोग नहीं किया गया तो कार्य रोक दिया जाएगा और दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों का कहना है कि बरसात शुरू होने से पहले गुणवत्तापूर्ण निर्माण न हुआ तो हालात बिगड़ सकते हैं। नगर प्रशासन से उम्मीद है कि इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।