उपायुक्त के नाम पर फर्जीवाड़ा : साइबर अपराधियों का नया धंधा, डीसी का बनाया फर्जी व्हाट्सएप-फेसबुक अकाउंट, पैसे ऐठने की कोशिश

Edited By:  |
upayukt ks naam par farziwada

धनबाद: झारखंड में साइबर अपराधी अलग-अलग तरह से हत्कंडे अपना रहे हैं. शातिर साइबर अपराधियों ने इस बार उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है. उपायुक्त के नाम और फोटो का प्रयोग कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट और फेसबुक पेज बनाया है. फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर मैसेज के जरिय ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, मामला सामने आने के बाद डीसी ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

बताया जा रहा है कि इसके जरिये साइबर अपराधी प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों को मैसेज कर ठगी करने का प्रयास कर रहा. हालांकि, डीसी ने मामले को संज्ञान में लिया है. उपायुक्त ने लोगों से सतर्क रहने और ग के किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनाधिकृत फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन, लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर संबंधित थाने में रिपोर्ट करें. साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचे.


धनबाद से कुंदन विश्वकर्मा की रिपोर्ट