यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा : कुंभ स्नान कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की गई जान, 3 घायल, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
up ke pratapgarh mai bhishan sadak hadsa

रामगढ़:बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से है जहां कुंभ स्नान कर लौटने के दौरान प्रतापगढ़ में हुई सड़क हादसे में रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी 4 युवकों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये.

बताया जा रहा है कि रामगढ़ के भुरकुंडा के रहनेवाले कुल 7 लोग कार से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे. इसी दौरान प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. यह घटना मंगलवार-बुधवार रात 3:15 में हुई. कार में कुल सात लोग सवार थे. मरने वालों में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के भदानीनगर क्षेत्र का अभिषेक ओझा, चालक सनाउल्ला चिकोर, भुरकुंडा का हनुमान गढ़ी का सौरव गुप्ता और एक अन्य अभिषेक सिंह शामिल है. इसके अलावा रोहित, आकाश, रूपेश गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आज बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की खबर मिलते ही रामगढ़ भुरकुंडा में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक और घायल के परिवार वाले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की ओर निकल गए हैं.

}