UP के CM 14 नवंबर को आयेंगे बोकारो : भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
Reported By:
up ke cm 14 november ko aayenge bokaro

बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में अब दिग्गजों का जमावड़ा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को बोकारो आ रहे हैं. वे बोकारो विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ 14 नवंबर को 11 बजे बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में जनसभा करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आने से यहां जनसैलाब उमड़ेगा और पुस्तकालय मैदान में लोगों की भी इतनी भीड़ होगी कि पैर रखने का भी जगह नहीं मिलेगा. साथ ही कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य टीम भी रहेगी. वहीं कहा कि योगी आदित्य नाथ के पुकारों में आने से यहां तूफान आएगा और इस तूफान में विपक्षी उड़ जाएंगे.